Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर का निधन, 54 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Mukul Dev

Mukul Dev

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। सलमान खान और अजय देवगन के साथ फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर मुकुल देव (Mukul Dev ) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मुकुल ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर.. राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी कई फिल्मों में नजर चुके हैं। मुकुल की डेथ 23 मई की रात को हुई है। एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर है।

मुकुल देव (Mukul Dev ) कई कमाल की फिल्मों में नजर आ चुके हैं। कॉमेडी एक्टिंग के साथ ही साथ लोग उनकी इंटेंस किरदार को भी काफी पसंद करते थे। पिछले कुछ वक्त से मुकुल काफी बीमार थे, जिसके चलते वो ICU में थे। इलाज के दौरान ही एक्टर ने शुक्रवार यानी 23 मई को आखिरी सांसे ली।

फिल्मी दुनिया का इतना फेमस चेहरा यूं अचानक से अलविदा बोल गया कि लोग अभी तक शॉक में हैं। एक्टर की डेथ की खबर सुनने के बाद इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर किया है। फेमस एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर एक्टर के साथ स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है।

विंदू दारा सिंह ने दुख जताते हुए कहा- मुकुल (Mukul Dev ) अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे। वो घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे। पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थे। वो एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे।

 

मौत की खबर सुनते ही एक्टर के करीबी उनके घर पहुंचे। मुकुल (Mukul Dev ) के करियर की बात करें, तो साल 1996 में उन्होंने टेलीविजन सीरीयल ‘मुमकिन’ से शुरुआत की थी।

 

Exit mobile version