Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे मुकुल रॉय, सामने आई यह वजह

Mukul Roy

Mukul Roy

भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने के बाद से ही मुकुल रॉय के विधायक पद छोड़ने की अटकलें तेज हैं। लेकिन सूत्रों ने बताया है कि वह विधायक पद छोड़ने वाले नहीं हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि राज्य विधानसभा में दल बदल कानून फिलहाल किसी पर भी लागू नहीं किया गया है। इसलिए मुकुल रॉय के लिये फिलहाल विधानसभा की सदस्यता छोड़ने की बाध्यता नहीं है।

सूत्रों ने बताया है कि आगामी दो जुलाई को मुकुल राय   विधानसभा में पहली बार विधायक के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर केंद्र से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने वाले राय ने शुक्रवार को भाजपा छोड़कर ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में वापसी कर ली थी।

एक ही परिवार के चार सदस्यों के खून से लथपथ शव मिलने से फ़ैली सनसनी

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा था कि मुकुल रॉय को विधायक पद छोड़ देना चाहिए। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मुकुल रॉय विधायक पद नहीं छोड़ेंगे तो उनके खिलाफ दल बदल कानून हर हाल में लागू करवाएंगे। लेकिन सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल मुकुल राय विधायक पद छोड़ने वाले नहीं हैं।

Exit mobile version