करहल। विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रचार के लिए निकले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (mulayam singh) ने कहा देश को किसान, व्यापारी और नौजवान ही मजबूत करेंगे और इन तीनों की उम्मीदों को समाजवादी पार्टी (SP) पूरा करेगी क्योंकि सपा की नीतियां स्पष्ट हैं।
मुलायम (mulayam singh) ने लोगों से करहल विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (akhilesh yadav) को भारी मतों विजयी बनाने की अपील की। विधानसभा चुनाव में करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री तथा अपने बेटे अखिलेश के लिए वोट मांगने मुलायम काफी समय बाद बृहस्पतिवार को किसी जनसभा में शामिल हुए।
करहल विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है जहां तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। मंच पर सपा सरंक्षक मुलायम सिंह के पैर छूकर अखिलेश ने उनसे जीत का आर्शीवाद मांगा। अखिलेश ने यह भी कहा, यह नेता जी का क्षेत्र है। अखिलेश ने जनता को यह भी याद दिलाया कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने यहीं से अपनी पढ़ाई की और यहीं के एक स्कूल में पढ़ाया और यहीं से राजनीति भी शुरू की।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, जनता चाहती है कि गरीबी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं का समाधान किया जाए। किसान के सामने खाद और बीज की समस्या है, पैदावार बढ़ाने की समस्या है। किसानों के पैदावार को बेचने का भी प्रबंध किया जाए।
सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम और जया बच्चन, स्वामी प्रसाद को भी जगह
उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी की नीतियां हैं कि हमारे किसान को प्राथमिकता दी जाए, उनके लिए खाद बीज का इंतजाम किया जाए और उनको सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए, जिससे पैदावार बढे। पैदावार बढेगी तो किसान की हालत सुधरेगी। इसी तरह हमारे पढे लिखे नौजवानों के लिए रोजगार और नौकरी का इंतजाम होना चाहिए, यह कोई सरकार नही कर रही हैं। मुलायम ने कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों के लिये रोजगार और नौकरी का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियां स्पष्ट हैं -किसान, नौजवान और व्यापारी को मजबूत करना है और यह तीनों मिलकर इस प्रदेश को मजबूत करेंगे तथा देश संपन्न होगा।
मुलायम सिंह को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुईं छोटी बहू अपर्णा यादव
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि नेता जी का आभार और धन्यवाद देना चाहता हूं उनके आने से रौनक और खूबसूरती बढ़ गयी है उन्होंने चार चांद लगाने का काम किया है। अखिलेश ने कहा, जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेनी है, कानून को नही मानना है वह समाजवादी पार्टी को वोट न दें। जिन्हें गरीबों पर अन्याय करना है वह भी समाजवादी पार्टी को वोट न दें।
पहले और दूसरे चरण के हुए मतदान में सर्वाधिक सीट जीतने का दावा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के वोट पता चल गया होगा, यह तीसरा चरण है और चौथे चरण तक सपा की सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा के मतदान केंद्रों पर भाजपा के कार्यकर्ता नहीं दिखेंगे, क्येंकि उनके साथ न तो नौजवान हैं, न किसान हैं और न मातायें बहने हैं।
अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह के गुरु की पुस्तक का किया विमोचन
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलती है और झांसा देती है तथा झगड़ा लगाती है, इसलिए इसका नाम भारतीय झगड़ा पार्टी रख लेना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर जनता से बिजली, राशन मुफ्त देने, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करने और समाजवादी पेंशन दिए जाने जैसे वादे किये।