Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुलायम सिंह के परिवार के इस सदस्य पर लगा आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप

Mulayam Singh

Mulayam Singh

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव के साले अमन सिंह बिष्ट पर के ऊपर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा है। एक दर्जन से अधिक फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों के ट्रांजैक्शन करने का आरोप लगा है।

अमन सिंह बिष्ट ने अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर दर्जन भर से अधिक ऐसी कंपनियां बनाईं, जो करती लाखों करोड़ों का ट्रांजैक्शन करती थी, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका कोई काम नहीं दिखता था।

मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करवाने वाले अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सीबीआई निदेशक को पत्र लिखा है। सीबीआई निदेशक को पत्र लिखकर प्रतीक यादव के साले अमन सिंह बिष्ट और उनकी 1 दर्जन से अधिक कागजी कंपनियों की जांच कराए जाने की की गुजारिश की है।

गांव की बहू बनी निर्विरोध ग्राम प्रधान, पढ़ी-लिखी महिला बनी ग्रामीणों की पहली पसंद

सीबीआई निदेशक को भेजे गए पत्र में अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने बताया है कि मोनल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मोनल इंफ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, पिससेसिया पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड, समेत एक दर्जन से अधिक कंपनियों के माध्यम से करोड़ों का वारा न्यारा हुआ है।

सभी कंपनी एक ही पते 2/11 विराट खंड गोमती नगर पर रजिस्टर हैं। सीबीआई को लिखे पत्र में अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। 16 फरवरी को सीबीआई को लिखे पत्र में पूरी जानकारी दी है। अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी ने बताया एक महीने पूरे होने पर सुप्रीम कोर्ट के में याचिका डालेंगे।

Exit mobile version