Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘नेताजी’ का अंतिम संस्कार आज सैफई में, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग

Mulayam Singh

Mulayam Singh

इटावा। समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज दोपहर को उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) में अंतिम संस्कार होगा। उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा।

करीब 3 बजे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार होगा। सैफई में इसके लिए प्रशासन और मुलायम सिंह यादव के परिवार ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं। मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था। 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम

मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाहर के लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। लोगों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सैफई महोत्सव पंडाल की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया है।

सैफई पहुंचा ‘नेताजी’ का पार्थिव शरीर, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

नेताजी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे ये नेता

राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, JDU नेता केसी त्यागी, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल,  बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंचेंगे। इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार और सुप्रिया सुले के भी सैफई पहुंचने की चर्चा है।

Exit mobile version