Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PSL की ट्रॉफी अपने नाम कर मुल्तान सुल्तांस ने बढ़ाई शान, पेशावर जाल्मी को दी मात

Multan Sultans increased their pride by winning the PSL trophy, defeating Peshawar Zalmi

Multan Sultans increased their pride by winning the PSL trophy, defeating Peshawar Zalmi

मुल्तान सुल्तांस ने 2017 की चैंपियन पेशावर जाल्मी को 47 रन से हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 खिताब जीत लिया। पांच साल बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी करने वाले सोहेब मकसूद ने नाबाद 65 रन बनाए। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोउ ने 21 गेंद में 50 रन की पारी खेलकर मुल्तान को चार विकेट पर 206 रन तक पहुंचाया। मकसूद और रोसोउ ने 44 गेंद में 98 रन की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 11 चौके और छह छक्के लगाए।

बीसीसीआई के अनुरोध को ईसीबी ने ठुकराया, नहीं खेलने को मिलेगा अभ्यास मैच

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली पेशावर के लिए शोएब मलिक ने 28 गेंद में 47 रन बनाए लेकिन कोई और बल्लेबाज नहीं चल सका। पूरी टीम नौ विकेट पर 159 रन ही बना सकी। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए जबकि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराब्बानी ने फॉर्म में चल रहे हजरतुल्लाह जजाइ को जल्दी आउट करके पेशावर को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। मुल्तान ने लीग के अबुधाबी में खेले जाने के बाद पांच में से चार लीग मैच जीते और क्वालीफायर में इस्लामाबाद युनाइटेड जैसी दिग्गज टीम को हराया। पेशावर 2018 और 2019 के बाद एक बार फिर फाइनल हार गया।

 

Exit mobile version