Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुल्तानी मिट्टी से निखरती हैं त्वचा तो जान लें, हो सकता है सेहत को नुकसान भी

Multani Mitti

Multani Mitti

त्वचा की देखभाल के लिए बहुत सारे घरेलू नुस्खे बताए जाते हैं। जिनमे से एक है मुल्तानी मिट्टी का पैक। जिसकी मदद से ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है। लेकिन अगर आप हर घरेलू नुस्खे को बिना जानें इस्तेमाल करती हैं तो संभल जाएं। अपनी त्वचा के बारे पूरी जानकारी के बगैर किसी भी चीज का इस्तेमाल कई बार परेशानी में डाल सकता है। तो चलिए जानें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल क्यों सावधानी के साथ करना चाहिए।

संवेदनशील त्वचा के लिए नुकसानदेह

जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है और कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्हें मुल्तानी मिट्टी का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके इस्तेमाल से उनके चेहरे पर दाने निकल सकते हैं। साथ ही त्वचा के बेजान होने का भी डर रहता है।

ड्राई स्किन वालों को नुकसान

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ड्राई स्किन वालों को हरगिज नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये ड्राई स्किन वालों के चेहरे को और भी ज्यादा रूखा और बेजान बना देगी। वहीं आंखों के आसपास के हिस्से पर इसे लगाने से ड्राईनेस बढ़ सकती है और त्वचा को नुकसान हो सकता है।

सर्दी-जुकाम

अगर किसी को सर्दी-खांसी की समस्या रहती है या किसी को जल्दी से सर्दी हो जाती है तो उसे मुल्तानी मिट्टी से दूर ही रहना चाहिए। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है जिससे सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ जाती है।

न करें नियमित इस्तेमाल

अगर आप मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक का रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत ही इसे बंद कर दें क्योंकि रोजाना चेहरे पर इसके इस्तेमाल से झुर्रियां आ सकती हैं। वहीं रैशेज भी पड़ सकते हैं। इसलिए मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से पहले इससे होने वाले नुकसान के बारे में जान लेने में ही भलाई है।

Exit mobile version