Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महाराष्ट्र में खुल गए मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

खुल गए मल्टीप्लेक्स

महाराष्ट्र में खुल गए मल्टीप्लेक्स

महाराष्ट्र में आज से कंटेनमेंट जोन के बाहर स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुल गए हैं। राज्य सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन में छूट के दायरे को बढ़ाने का फैसला लिया था। हालांकि, 50 फीसदी क्षमता के साथ ही ये अनुमति मिली है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

इससे पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा था कि राज्य में कोरोना के दूसरी लहर की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे हालात बनते हैं, तो महाराष्ट्र इससे निपटने के लिए तैयार है। पूजा स्थलों को लेकर उन्होंने कहा कि मंदिरों को खोलने का फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सही समय आने पर लेंगे।

दिवाली मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रमोट करना है : आन्जनेय कुमार, डीएम

महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल, योगा इंस्टीट्यूट, सिनेमा हॉल, ड्रामा थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ एक बार फिर खुल गए हैं। पिछले दिनों ही सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही गाइडलाइंस जारी की थीं।

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, सिनेमा हॉल में एक सीट खाली रखकर ही दर्शक बैठेंगे, यानी पूरे हॉल में सिर्फ पचास फीसदी दर्शक मौजूद होंगे। इसके अलावा मास्क पहनना, आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा। कई राज्यों में 15 अक्टूबर से ही सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क एक बार फिर खुल गए।

Exit mobile version