Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस राज्य में गुलजार होंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जिम, इन बातों का रखें ध्यान

Corona's new guideline

Corona's new guideline

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 5 जुलाई से प्रदेश भर के मल्कीप्लेक्स, सिनेमा हॉल व जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम आदि खुल जाएंगे। सभी को कोविड प्रोटोकॉल के तहत खुलने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि मल्कीप्लेक्स, सिनेमा हॉल में अभी कोई भी नई फिल्म के रिलीज होने पर संशय है, लेकिन मुमकिन है कि अधिकतर सिनेमा हॉल में कुछ पुरानी फिल्में ही चलें। ऐसे में आप यदि अब बड़े पर्दे से दूर नहीं रह पा रहे और सिनेमा हॉल या मल्टीप्लेक्स जाने का मूड बना रहे हैं, तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें, जिससे आप व आपका परिवार कोरोना से सुरक्षित रहेंगे।

सिनेमा हॉल- मल्टीप्लेक्स में बरतें सावधानियां-

– अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें। यदि आप किसी भी अनजान चीज को छूते हैं, तो तुरंत हाथों व उंगलियों को सैनिटाइज करें।

– अधिकतर सिनेमा हॉल में सीट खाली होंगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं आप किसी भी सीट में बैठे। थियेटर में सीटों के बीच गैप भी रखा गया है। ऐसे में जो सीट आपको मिली है। उसी पर बैठें।

– कोशिश करे कि समूह में फिल्म देखने थियेटर न जाएं।

– टिकट काउंटर पर खरीददारी करने से बचें। बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन टिकट ही खरीदें। ई-टिकट हर मायने में बेहतर विकल्प हैं।

– हॉल व थियेटर में घुसने में जल्दबाजी न करें। भीड़ से बचे। अपनी बारी का इंतजार करें और फिर प्रवेश करें।

– फिल्म में इंटरवल होने पर बाहर खाने-पीने से बचे। यदि पैक्ट आइटम हों, तो ही खरीदें वह भी कैशलेस पेमेंट कर के।

गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने जिला पंचायत व सदस्यों से की मुलाकात

जिम में इन बातों का रखें ध्यान-

जिम भी सोमवार से खुल रहे हैं। ऐसे में निम्न बातों को जरूर ध्यान में रखें-

– जिम में भीड़ हो, तो जाने से बचें। जिम मालिक से बात करके कम लोग होने पर वहां जाएं।

– अपनी पानी की बोतल खुद ले जाए। जिम में लगे वॉटर कूलर का प्रयोग न करें।

– एक्सरजाइज के लिए घर से अपनी मैट ले जाए। क्योंकि जिम में उपलब्ध मैट जरूरी नहीं कि साफ हों।

– सभी जिम के इक्विपमेंट बार-बार सैनेटाइज हों, इसकी गारंटी नहीं। इसलिए पतलने दस्तानों का प्रयोग करें और चेहरों को न छुए।

Exit mobile version