मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई महानगर के लालबाग क्षेत्र में चार मंजिला एक आवासीय इमारत में रविवार को सिलेंडर में धमाका हुआ है। इस धमाके में 16लोग घायल हो गए हैं। दमकल की दो गाड़ियां और दो जंबो टैंकर मौके पर पहुंच गए हैं। अग्निमशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गणेश गली क्षेत्र स्थित साराभाई इमारत की दूसरी मंजिल पर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग लग गई।
Maharashtra: Mumbai Mayor Kishori Pednekar visits King Edward Memorial (KEM) hospital to meet the people who were injured in Lalbaug area's cylinder blast today. https://t.co/Hw3DD7VgyK pic.twitter.com/DOFNkQOtl7
— ANI (@ANI) December 6, 2020
यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी है। अधिकारी ने कहा कि आग से 16 लोग झुलस गए जिनमें से 12 का इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि चार लोगों को ग्लोबल हॉस्पिटल भेजा गया है। इसी बीच मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर लालबाग क्षेत्र में हुए सिलेंडर धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए पहुंची हैं।