नई दिल्ली| यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण में है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने से पहले अब लीग का एकमात्र मुकाबला खेला जाना बाकी है। यह मुकाबला टूर्नामेंट के प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाने वाली मुंबई कैपिटल्स और डेविड वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को खेला जाएगा।
इस मैच के नतीजे के साथ ही यह तय हो जाएगा कि टूर्नामेंट के प्लेऑफ में कौन सी चौथी टीम पहुंचेगी। अब तक मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। चौथे नंबर के लिए इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला है।
IPL 2020 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले आखिरी बार देख लें प्वॉइंट टेबल का हाल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ‘करो या करो’ की स्थिति में होगा। आज उनके जीत दर्ज करने से ही वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एलिमिनेटर मुकाबले में खेलने के योग्य हो जाएंगे। इस दौरान टीम को नेट रनरेट के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि उनका नेट रनरेट बाकी अन्य टीमों के मुकाबले काफी अच्छा है। वहीं मुंबई के लिए यह मुकाबला पहले क्वालीफायर मुकाबले से पहले एक प्रैक्टिस मैच की तरह होगा। उनके यहां हारने से भी टीम को ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि वो पहले से भी टूर्नामेंट की टॉप दो टीमों में जगह पक्की कर चुके हैं।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर मुंबई-हैदराबाद के फैन्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के फैन्स की भी नजरें टिकी होंगी क्योंकि उनके लिए इस मैच का नतीजा काफी मायने रखता है। फैन्स चाह रहे होंगे कि आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद हार जाए क्योंकि ऐसा होने से केकेआर टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी और सनराइजर्स टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।