नई दिल्ली| मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ‘हिटमैन’ मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप में हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं। फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ रोहित नेट्स पर गेंदबाजों की भी जमकर धुनाई कर रहे हैं। आईपीएल 2020 इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा।
कीमो पॉल और शिमरोन हटमायेर ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग मे दिलाई जीत
रोहित शर्मा तकरीबन 195 दिनों के बाद मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग कैंप के साथ एक्शन में वापस लौटे। अब वह कैंप में जमकर प्रैक्टिस और बल्लेबाजी कर रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 2019 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था। अब रोहित शर्मा की नजर यूएई में आईपीएल के पांचवे खिताब पर होगी।
योगी सरकार ने बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खिलाफ ED से जांच की सिफारिश
मुंबई इंडियंस पूरी टीम इस प्रकार हैं:
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल चाहर, अनमोलप्रीत सिंह, जयंत यादव, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिशेल मैकक्लाघेन, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, नाथन कूल्टर नाइल, मोसिन खान, दिग्विजय देशमुख।