नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab, KXIP) ने दो सुपर ओवर तक खिंचे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians, MI) को हराया।
मैच प्रेजेंटेशन के समय मुंबई इंडियंस की ओर से स्टैंड-इन कप्तान के तौर पर कीरोन पोलार्ड आए, उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा की तबीयत कुछ सही नहीं है, इसलिए वह पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए नहीं आ सके। पोलार्ड ने कहा कि टी20 क्रिकेट में 1-2 रन भी बहुत ज्यादा अहम होते हैं।
लेग स्पिनर प्रवीण दुबे होंगे अमित मिश्रा का रिप्लेसमेंट : दिल्ली कैपिटल्स
पोलार्ड ने मैच के बाद कहा, ‘यह दिखाता है कि टी20 क्रिकेट में 1-2 रन भी कितने अहम होते हैं। मुझे पता है कि इस मैच को कई लोगों ने देखा होगा, किंग्स इलेवन पंजाब हमने बेहतर खेला और वे दो प्वॉइंट्स के हकदार थे। 11-12 ओवर तक समझ आ गया था कि हम कुछ पीछे चल रहे हैं, 170 के आस-पास पहुंचना अच्छा स्कोर था। हमें लगा था कि हम इस स्कोर को डिफेंड कर लेंगे।
केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। हमें यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम जीत नहीं सके। अब हमारे पास चार दिन का ब्रेक है, काफी समय है वापसी के लिए। ड्रेसिंग रूम में सभी कॉन्फिडेंट हैं। मुझे बताया गया कि रोहित शर्मा की तबीयत कुछ ठीक नहीं है, हम आगे देखते हैं, वह फाइटर हैं।’