Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली कैपिटल्स पर बड़ी जीत से मुंबई इंडियंस छठी बार आईपीएल फाइनल में

jasmit bumrah

जसमीत बुमराह

दुबई| मुंबई इंडियन्स ने चार बार के चैंपियन की तरह बड़े मैचों में खेलने के अनुभव का अच्छा नजारा पेश करके गुरुवार को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से करारी शिकस्त देकर छठी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में प्रवेश किया। मौजूदा चैंपियन मुंबई ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

इसके जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना पाई। मुंबई इससे पहले 2010, 2013, 2015, 2017 और 2019 में भी फाइनल में पहुंचा था। दिल्ली का सफर अभी समाप्त नहीं हुआ है। वह दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शुक्रवार को होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगा।

CSK ने ट्विटर पर शेयर किया कर्ण शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन वीडियो

मुंबई नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद क्विंटन डिकॉक (25 गेंदों पर 40), सूर्यकुमार यादव (38 गेंदों पर 51 रन, छह चौके, दो छक्का), ईशान किशन (30 गेंदों पर नाबाद 55, चार चौके, तीन छक्के) और डैथ ओवरों में धमाल मचाने वाले हार्दिक पांड्या (14 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से नाबाद 37) के योगदान से बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।

मुंबई ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह (14 रन देकर चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (दो ओवर में नौ रन देकर दो) ने कहर बरपाया और दिल्ली को पहले दो ओवरों में ही बैकफुट पर भेज दिया। दिल्ली की आधी टीम 41 रन तक पवेलियन में विराजमान थी। मार्कस स्टोइनिस (46 गेंदों पर 65) और अक्षर पटेल (33 गेंदों पर 42) ने छठे विकेट के लिए 71 रन जोड़कर हार का अंतर कम किया।

बड़े लक्ष्य के सामने दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। बोल्ट ने पहले ओवर में ही पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को आउट किया, तो बुमराह ने अगले ओवर में शिखर धवन की गिल्लियां बिखेरी। दिल्ली का खाता भी नहीं खुला था और उसके तीन विकेट गिर गए थे। बुमराह ने भी कप्तान श्रेयस अय्यर (12) को नहीं टिकने दिया, जबकि ऋषभ पंत (तीन) फिर से नाकाम रहे।

Exit mobile version