Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हार की हैट्रिक से बचने के लिए मुंबई इंडियंस को बनाने पडेंगे 172 रन

Mumbai will have to score 172 runs to avoid a hat-trick of defeats.

Mumbai will have to score 172 runs to avoid a hat-trick of defeats.

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का का 24वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट गंवाकर 172 रन का लक्ष्य दिया।

कप्तान संजू सैमसन 27 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने एक सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। सैमसन ने दुबे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 बॉल पर 57 रन की पार्टनरशिप की। वहीं, शिवम दुबे 31 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया।

एक ही झटके में फाफ डु प्लेसिस ने शिखर धवन से छीनी ऑरेंज कैप

राहुल चाहर ने राजस्थान रॉयल्स को 2 झटके दिएलेग स्पिनर राहुल चाहर ने राजस्थान को दो झटके दिए। उन्होंने अपने पहले ओवर में ओपनर जोस बटलर को क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप कराया। वे 32 बॉल पर 41 रन बनाकर आउट हुए। बटलर ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद राहुल ने अपने अगले ओवर में यशस्वी जायसवाल को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया। वे 20 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए। बटलर और यशस्वी के बीच 66 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

दोनों टीम:
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर नाइल और जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।

 

Exit mobile version