मुंबई। परमबीर सिंह का मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से बुधवार को तबादला कर दिया गया है। इसके बाद यह जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले को सौंपी गई है। पदभार संभालने के बाद एक प्रेसवार्ता में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले ने स्वीकार किया कि इस समय मुंबई पुलिस कठिन दौर से गुजर रही है।
नागराले ने कहा कि कुछ ऐसे मामले हुए हैं जिनसे मुंबई पुलिस के भरोसे पर प्रश्नचिह्न लग गया है? हालांकि, उन्होंने कहा कि हम समाधान निकालेंगे और पुलिस की छवि ठीक करेंगे। मुंबई पुलिस अच्छा काम करेगी। मामले की जांच अच्छी तरह होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
We will act as per law and I will instruct all officers that they should perform their duties by the law: Mumbai Police Commissioner Hemant Nagrale pic.twitter.com/QNjYuyuvgE
— ANI (@ANI) March 17, 2021
कांग्रेस के कारण असम लंबे समय तक उग्रवाद की चपेट में झुलसता रहा : योगी
बता दें कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर हेमंत नागराले को यह जिम्मेदारी दी गई है। 58 वर्षीय हेमंत नागराले 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह अभी तक महानिदेशक (तकनीकी और कानूनी) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
परमबीर सिंह के अचानक हुए तबादले को एंटीलिया मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि परबीर सिंह को नई तैनाती देकर डीजी होमगार्ड बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार रात को परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी।