Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई पुलिस ने फर्जी टीआरपी रैकेट का किया खुलासा, अर्नब ने दी मानहानि का केस करने कि धमकी

अर्नब गोस्वामी-मुंबई पुलिस कमिश्नर

अर्नब ने दी मानहानि का केस करने कि धमकी

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने कम से कम तीन टीवी चैनलों के टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स) आंकडों में हेरफेर करने के एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने के मुंबई पुलिस के गुरूवार के दावे पर पलटवार करते कहा कि चैनल ने महाराष्ट्र में इससे पहले जो मामले उठाए हैं, उसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने चैनल को निशाने पर लिया है।

मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा करने की धमकी देते हुए श्री गोस्वामी ने पुलिस प्रमुख पर रिपब्लिक टीवी के खिलाफ ‘झूठे आरोप’ लगाने की बात कही क्योंकि चैनल ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में उनसे सवाल किए थे।

फेक टीआरपी रैकेट में Republic Tv का भंडाफोड़, दो चैनलों के मालिक गिरफ्तार

श्री गोस्वामी ने कहा “सुशांत सिंह राजपूत मामले में श्री सिंह की जांच पर संदेह है और इस तरह का बयान एक हताशा भरा कदम हैं क्योंकि पालघर मामले ,सुशांत सिंह राजपूत केस या अन्य मामलों को रिपब्लिक टीवी ने काफी जोर शोर से उठाया था। लेकिन इस तरह के कदमों से चैनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा और इस तरह का लक्षित प्रयास चैनल के हर कर्मचारी के संकल्प को ही मजबूत करेगा। चैनल सच्चाई के लिए और भी कुछ करने से पीछे नहीं हटेगा।”

उन्होंने कहा “श्री सिंह आज पूरी तरह से उजागर हो गए हैं क्योंकि ब्राडकास्ट आडियंस रिसर्च कौंसिल (बीएआरसी) ने एक भी शिकायत में रिपब्लिक टीवी का उल्लेख नहीं किया है। उन्हें इस मामले में एक आधिकारिक रूप से माफनामा जारी करना चाहिए और अदालत में हमसे सामना करने के लिए तैयार होना चाहिए ।”

Exit mobile version