Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला विरोधी सोच के खिलाफ मुंबई पुलिस की पहल, इन फिल्मों पर उठाए सवाल

मुंबई पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर जबरदस्त क्रिएटिविटी देखने को मिलती है, जहां बॉलीवुड फिल्मों से लेकर एक्टर्स तक पर मीम बनाए जाते हैं और आए दिन वायरल होते हैं। इस बार मुंबई पुलिस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीन शेयर किए गए। उन्होंने बताया कि कैसे इन फिल्मों के सीन और डायलॉग महिला विरोधी हैं जिन्हें नॉर्मलाइज कर दिया जाता है।

मुंबई पुलिस ने फिल्मों के पोस्टर शेयर किए हैं। ‘कबीर सिंह’ अकेली फिल्म है जिसका दो बार जिक्र है। पहले सीन में कबीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड से कहता है, ‘प्रीति चुन्नी ठीक करो।‘ कबीर सिंह का एक अन्य डायलॉग है, जहां वह कहता है, ‘वो मेरी बंदी है।‘

‘कबीर सिंह’ के अलावा जिन फिल्मों के सीन पर आपत्ति है उनमें ‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘मालामाल’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘दबंग’, ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘उजड़ा चमन’ शामिल है।

दबंगों से परेशान महिला ने CM को किया ट्वीट, SHO ने दी अश्लील धमकी

मुंबई पुलिस ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘सिनेमा हमारे साइज का आईना होता है। यहां बस कुछ डायलॉग हैं जिस पर हमारे समाज और सिनेमा दोनों को विचार करने की जरूरत है। अपने शब्दों और एक्शन को सावधानी के साथ चुनें।‘

2019 में रिलीज हुई ‘कबीर सिंह’ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और यह कहा गया कि इसमें महिला विरोधी डायलॉग को महिमामंडित किया गया है। वहीं बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा था कि ‘कबीर सिंह के साथ केवल एक ही समस्या है, उसके गुस्से पर कंट्रोल ना कर पाना।‘

Exit mobile version