Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई ने दर्ज की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आसान जीत

आईपीएल 2020

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के पहले क्वलिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को मुबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की खिलाफ मिली जीत के साथ मुंबई की टीम आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंच गई है, जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेली रही दिल्ली कैपिटल्स के पास दूसरे क्वलिफायर में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका होगा।

मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव (51), ईशान किशन (नॉटआउट 55) और हार्दिक पांड्या (नॉटआउट 37) रनों की पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने अगले मैच में वापसी का भरोसा दिलाया।

जसप्रीत बुमराह : इस वजह से मिली दिल्ली के बल्लेबाजों के खिलाफ सफलता

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मैं टीम के बारे में कुछ भी नकारात्मक बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन आगे हमें मजबूत मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना होगा। हम तब मैच में हावी थे, जब हमने बीच के ओवरों में दो विकेट लिए थे और 13 या 14 ओवर के बाद उनका स्कोर 110 के आसपास था। हमें उसका फायदा उठाना चाहिए था। हम इस विकेट पर 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकते थे, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हर मैच आपके अनुकूल नहीं हो सकता है।’

Exit mobile version