Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैदियों ने जेल में की मुंबई बम धमाके के सजायाफ्ता कैदी की हत्या

Mumbai serial bomb blast

Mumbai bomb blast convict murdered in jail

मुंबई। 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों (Mumbai Serial Bomb Blast) के एक दोषी पर कोल्हापुर के कलंबा सेंट्रल जेल (Kalamba Central Jail) में जानलेवा हमला हो गया। पुलिस ने बताया कि रविवार को पांच कैदियों ने उस पर जानलेवा हमला किया। हमले में उसकी मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया, बाथरूम में नहाने को लेकर कैदियों में बहस हुई। इस वजह से अन्य कैदियों ने मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली खान उर्फ मनोज कुमार भवरलाल गुप्ता पर हमला कर दिया। खान आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

हमलावरों की पहचान प्रतीक उर्फ पिल्या सुरेश पाटिल, दीपक नेताजी खोत, संदीप शंकर चव्हाण, ऋतुराज विनायक इनामदार और सौरभ विकास के रूप में हुई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

खड़े कंटेनर में घुसी अनियंत्रित कार, दो बच्चों समेत तीन की मौत

पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें, 12 मार्च 1993 में एक ही दिन में हुए कई हमलों में 257 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

Exit mobile version