मुंबई। लॉक अप का पहला सीजन जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) लगातार खबरों में बने हुए हैं। मुनव्वर (Munawar) जहां भी जाते हैं, पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब सी नजर आते हैं। इस समय मुनव्वर अपनी जीत के साथ-साथ निजी जिंदगी की वजह से भी खूब चर्चा बटोर रहे हैं।
लॉक अप के दौरान मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपनी लव लाइफ को लेकर कभी भी कुछ नहीं कहा। शो खत्म होते ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला (Nazila) की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद भी कई मौकों पर मुनव्वर फारूकी उनके बारे में बोलने से बचते नजर आए। लंबे इंतजार के बाद अब मुनव्वर फारूकी ने ऐलान कर दिया है कि नाजिल ही वह लड़की हैं जिसे वह डेट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इस वजह से चुप्पी साधे थे मुनव्वर फारूकी(Munawar Faruqui)
ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने नाजिला (Nazila) संग अपने रिश्ते की बात कबूली है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह इस रिश्ते को दुनिया भर से छिपा क्यों रहे थे? उनका कहना है, ‘नाजिला को मैं पिछले एक साल से जानता हूं और हम कुछ ही महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। घर के अंदर की सिचुएशन ऐसी नहीं थी कि मैं नाजिल के बारे में बात करूं। मैं शो के अंदर था और वह बाहर थी। ऐसे पल में मुझे उसके साथ होना चाहिए..इसी वजह से मैंने उसकी पहचान छिपाए रखी। हमारी जिंदगी में कई ऐसे पहलू हैं जिसे लेकर हम काफी प्रोटेक्टिव हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ गलत है। जैसे ही मैं शो से बाहर आया तो मैंने उसकी तस्वीर शेयर कर दी।’
KRK ने कंगना पर कसा तंज, मुनव्वर को लेकर कही ये बात
पजेसिव हैं नाजिला(Nazila)?
लॉकअप के दौरान मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा का नाम भी खूब जुड़ा। जब मुनव्वर से पूछा गया कि क्या ऐसी बातों को लेकर नाजिल पजेसिव हो जाती थी? इस पर उन्होंने कहा, ‘अपने पार्टनर के प्रति पजेसिव होना लाजिमी है। साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि एक कपल के तौर पर आप लोगों के बीत कितनी अंडरस्टैंडिंग है? मैं बहुत खुश हूं कि मैं जिस तरह का इंसान हूं वह उतनी ही स्मार्ट, समझदार और मैच्योर है। वह काफी अंडरस्टैंडिंग भी है और यही वजह है कि हम साथ में हैं। अगर हम एक साथ है तो कुछ ना कुछ खूबियां होंगी।’