Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुनव्वर का ऐलान, ओवैसी की वजह से योगी दोबारा CM बने तो यूपी छोड़ दूंगा

Munawwar Rana

Munawwar Rana

आगामी 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के एक राजनीति दल जोड़-तोड़ में जुटे हैं तो वही जुबानी जंग भी यूपी की सियासी तपिश को और बढ़ा रही है।

इसी बीच मशहूर शायर मुनव्वर राना ने शनिवार को कहा कि अगर ओवैसी की वजह से योगी आदित्यनाथ दोबारा सूबे के मुख्यमंत्री बने तो मुन्नवर राना ये सूबा छोड़कर चले जाएंगे। ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने पर मुन्नवर राना ने कहा है कि ओवैसी और बीजेपी ऐसे दो पहलवान हैं जो सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए लड़ रहे हैं ताकि वोटों का ध्रुवीकरण हो सके और भाजपा को फायदा हो।

राना ने कहा कि अगर यूपी के मुसलमानों में जरा भी अक्ल होगी तो वो कभी ओवैसी को वोट नहीं देंगे और अगर मुसलमान ओवैसी की तरफ जाते हैं तो बीजेपी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ दूबारा सूबे के मुख्यमंत्री बनते है तो मैं मुन्नवर राना उत्तर प्रदेश छोड़कर चला जाऊंगा। क्योंकि मैं ये मान लूंगा कि अब ये सूबा मुसलमानों के रहने के लायक नहीं बचा। मुन्नवर राना ने पिछले दिनों ATS की बड़े ऑपरेशन के बाद पकड़े गए दो अलकायदा के आतंकियों के पकड़े जाने पर भी सवाल खड़े किए।

शुभेंदु अधिकारी के घर पर फिर CID का छापा, पर्सनल गार्ड के मौत का मामला

राना ने कहा है कि जिन लड़कों को आतंकवादी बताया जा रहा है वो इतने गरीब हैं जो बकायदा जिंदगी जी नहीं सकते। उनको अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और मामूली से प्रेशर कुकर को बम बताया जा रहा है। मुझे डर है कि मैं भी पाकिस्तान मुशायरे के लिए जाता रहता और पिछले दिनों प्रेशर कुकर खरीद कर लाया हूं तो कही ATS मुझे भी आतंकवादी और तालिबानी समझकर ना उठा ले जाए।

जनसंख्या नियंत्रण पर कहीं ये बात

इसी से जोड़ते हुए मुन्नवर राना ने ये भी कह दिया कि जनसंख्या नियंत्रण की बात करने वाली सरकार को मैं ये भी कहना चाहता हूं कि मुसलमान 8 बच्चे इसलिए पैदा करते हैं। क्योंकि उनको डर है कि उनके 2 बच्चों को आतंकवादी बना के मार दिया जाएगा। दो कोरोना से मर जाएंगे तो कोई मां-बाप की लाश को कब्र तक पहुंचाने के लिए तो जिंदा रहे।

Exit mobile version