Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर आयुक्त अनुनय झा ने मल्टीलेवल जुबली पार्क का किया निरीक्षण

Municipal Commissioner Anunay Jha

Municipal Commissioner Anunay Jha

एमवीडीए द्वारा जिला अस्पताल के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेविल जुबली पार्किंग में रंगमंच, स्ट्रीट बैंडरों हेतु बनवाये जा रहे फडों एवं भूमिगत पार्किंग का गुरूवार को नगर आयुक्त अनुनय झा ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण में नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुबली पार्किंग में निर्माणाधीन स्ट्रीट बैंडरों के फडों पर मार्किंग एवं नम्बरिंग करायी जाये, फडों के तल पर कूडा निस्तारण हेतु कम्पोस्ट पिट बनवाया जाये।

यहा सूखे कचरे के एकत्रीकरण के लिए स्थान निर्धारित किया जाये। जिससे कचरे का सोर्श सैग्रिगेशन एवं निस्तारण संभव हो सके। उन्होंने कहा कि पार्किंग में तल के अनुसार मार्किंग एवं नम्बरिंग करायी जाये। पार्किंग के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वाऱ पर पोटा केबिन एवं पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्माण कराने के साथ साथ शौचालय एवं अन्य सुविधाओं को दर्शाते हुए इलैक्ट्रॉनिक इंडीकेटर लगवाये जायें।

डेंगू और वायरल फीवर ने ली 12 बच्चों सहित 14 की जान, ग्रामीणों ने काटा हंगामा

रंगमंच के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर भव्य गेट का निर्माण कराया जाये जिससे अनाधिकृत प्रवेश रोका जाये। रंगमंच के वीआईपी दर्शक दीर्घा को शैड से कवर कराया जाये, रंगमंच के बैक ग्राउंड पर रंगमंच के फ्लोर जैसे बनाया जाये। जिससे रंगमंच आकर्षक दिखे, रंगमंच के पास 10 फीट के पोल पर तिरंगा झंडा लगवाया जाये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता जितेन्द्र केन अधिशासी अभियंता एस.पी. मिश्र विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता संजय नादर सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह एवं अवर अभियंता जेके वर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version