हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डा के निकट गुरुवार की सुबह नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे गाड़ी में भीषण आग (Fire) लग गई।
आग की चपेट में आने से एक सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं टेंपो जलकर खाक हो गाया।
गुरुवार की सुबह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कूड़ा डालने गई थी। गाड़ी इगलास अड्डा के निकट कूड़ा डाल रही थी। स्थानीय सिक्युरिटी गार्ड ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी की लिफ्ट उठाई तो लिफ्ट ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को छू गई। जिससे गाड़ी में करंट दौड़ गया और आग लग गई। आग की सूचना दमकल को दी गई।
सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में किया राजकीय वृक्ष बुरांश का पौधारोपण
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। वहीं आग की चपेट में आने से सफाई कर्मचारी सुभाष पुत्र मुकेश कुमार निवासी लाला का नगला थाना सदर कोतवाली गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।