लखनऊ। काकोरी पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए बुधवार रात्रि नरौना पुलिया के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। पुलिया के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
UP Police में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सलेमपुर पतौरा पारा निवासी रामबक्श गौतम बताया है। जामा-तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि आरोपित के खिलाफ काकोरी थाने में हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपित पुलिस को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था।