Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हत्या के आरोपी की गोली मारकर हत्या

shot

shot

एटा। अलीगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत तीन साल पहले हुए हत्याकाण्ड में जमानत पर चल रहे आरोपी की शनिवार को गोली मारकर (Shot)  हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और जल्द ही खुलासा करने के निर्देश स्थानीय पुलिस को दिए।

जनपद मैनपुरी के बेबर थानान्तर्गत ग्राम कटिन्ना निवासी ओमवीर सिंह परिहार का 23 वर्षीय पुत्र गोपाल परिहार अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदनगर बझेरा में अपनी बहन संगम के गांव में करीब पांच साल से रह रहा था।

03 साल पहले मुहम्मदनगर बझेरा में प्रधानी चुनाव के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी, इसमें गोपाल आरोपी था। मामला न्यायालय में विचारीधन है, इस मामले में सुनवाई के लिए शनिवार यानि 18 जून 2022 की तारीख तय थी।

बहनोई व पिता ने बताया कि शनिवार को गोपाल गांव में किसी कार्य के लिए जा रहा था। इसी दौरान उसके पेट में गोली मार दी गई। तत्पश्चात बहनोई अजीत के बड़े भाई बबलू और परिवार के अन्य लोगों ने घायलवस्था में उसे इलाज के लिए अलीगंज के स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया। मरने से पहले गोपाल ने बयान दिया कि मुहम्मद नगर बझेरा के पप्पू, सोनू और सतीश समेत छह लोगों ने उसे घेरकर गोली मारी है।

हत्यारोपी कोई और नहीं हैं, बल्कि मृतक युवक पर जिस व्यक्ति की हत्या का आरोप था, उसी के परिवार के लोग हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई।

Exit mobile version