बागपत। जिले के ढ्यौढ़ी निवासी पिंटू ने हत्या (Murder) के एक मामले में जेल से लौटे आरोपित पर जान से मारने की धमकी (Threatened) का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत कोतवाली बड़ौत व एसपी कार्यालय में करते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है।
पिंटू शर्मा ने गुरुवार को बताया कि 04 वर्ष पूर्व उसके भाई की हत्या हुई थी। उसमें चार लोगों को नामजद किया गया था। पुसिल ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया था। चारों आरोपित गांव के ही छोटू, मन्नू, सचिन व मोनू है। उनके विरुद्ध थाना बडौत परहत्या का मुकदमा दर्ज है।
मामला बागपत न्यायालय में विचाराधीन है। इसमें उसकी व साक्षी नंद किशोर की गवाही होनी है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार देर शाम आरोपित छोटू हाथ में तमंचा लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके घर आया। मुकदमे में फैसला करने और गवाही न देने का दबाव बनाया। उसके शोर मचाने पर कुछ पड़ोसी वहां आ गए, जिन्हें आता देख आरोपित गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
इसकी सूचना उसने डायल 112 और बड़ौत थाने पर दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपित छोटू ने गवाह नंदकिशोर व अशोक को भी जान से मारने की धमकी दे रखी है। उसने एसपी बागपत से गवाहों को सुरक्षा दिलाए जाने और आरोपितों के विरुद्ध बड़ौत थाने पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।