Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

TMC नेता के बेटे के अपहरण के बाद हत्या, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

हत्या

murder

मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा में अपराधियों ने एक टीएमसी नेता के 10 साल के बच्चे की किडनैप कर हत्या कर दी। मालदा पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने 3 दिन पहले बच्चे को अगवा किया था और टीएमसी नेता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बुधवार को बच्चे की डेडबॉडी उसके घर से 2 किलोमीटर दूर एक खेत में मिली।

पुलिस के मुताबिक अपहृत बच्चे का नाम उमर फारूक है और वह चौथी कक्षा का छात्र है। बच्चे की लाश मिलने के बाद जिले के मोटबारी पुलिस स्टेश के अमलीताला गांव में तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने इस मामले में रशीदुल शेख (18 ) और रमजान शेख (19) नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति मृत बच्चे के चचेरे भाई हैं। पुलिस का दावा है कि ये घटना पुराने पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है।

देश की अर्थव्यवस्था पर राहुल ने कसा तंज, कहा- ” मोदी है तो मुमकिन है”

फारूक इलाके के पंचायत सदस्य आएशा बीबी का बेटा था. रविवार की रात को उसे उसके घर के सामने से बदमाशों ने उठा लिया था। वारदात के दौरान 10 साल का फारूक अपने दोस्तों से बात कर रहा था।

इसके तुरंत बाद बच्चे के पिता हफीजुल इस्लाम को एक फोन कॉल आया और उससे 50 लाख की फिरौती मांगी गई। पुलिस का दावा है कि इस मामले की शिकायत मिलते ही वो तुरंत एक्शन में आ गई और बच्चे की बरामदगी की कोशिश करने लगी। इस बीच साइबर क्राइम यूनिट मोबाइल फोन कॉल के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी।

सऊदी से टकराव पाक को पड़ा भारी, डैमेज कंट्रोल में जुटे सेना प्रमुख बाजवा

इस बीच बुधवार को फारूक की डेड बॉडी खेतों में मिली, उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। उसकी बॉडी घर से 2 किलोमीटर दूर एक खेत में मिली, उसके शरीर पर चोट के निशान हैं।

पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बच्चे को मारने का अपराध स्वीकार कर लिया है।

Exit mobile version