Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच साल की मासूम नातिन से दुष्कर्म के बाद हत्या, दरिंदा बाबा गिरफ्तार

Rape

Rape

बांदा जिले में एक बहशी दरिंदे ने अपनी पांच वर्षीय मासूम नातिन के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला घोट कर बेरहमी के साथ हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मरका थाना क्षेत्र के समगरा में हुई।

इसी गांव के निवासी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मेरे मेरी पांच वर्षीय नातिन रविवार की शाम घर के बाहर खेल रही थी तभी मेरा परिवारिक भाई राम बहादुर पुत्र गंगवा प्रजापति (42) मेरी नातिन को बहला-फुसलाकर अपने घर के अंदर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद उसने अपनी लूंगी से नातिन के गर्दन में फंदा कसकर उसकी हत्या कर दी और लाश को अपने ही आंगन के कूड़े में छुपा दिया।

रेस्टोरेन्ट की आड़ में चल रहा था अवैधा शराब का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई शुरू की और अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसके बताए हुए स्थान पर कूड़े के ढेर से शव को बरामद किया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब कल शाम को  घर से लड़की गायब हुई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और शक के आधार पर जब राम बहादुर प्रजापति से घर वालों ने कड़ाई से पूछताछ की तब  उसने सारी बात उगल दी।

वोट न देने पर मतदाताओं को दी फरसा से काटने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

जिसके आधार पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने गुस्से में आरोपी की जमकर पिटाई भी की है। इस वहशी दरिंदे ने अपनी ही नातिन की गला घोट कर हत्या कर दी।

Exit mobile version