इटावा थाना कोतवाली क्षेत्र में अपहरण के बाद नाबालिग से रेप के बाद गला दबाकर हत्या करने मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उसी मुहल्ले के एक युवक को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने रविवार को यह बताया कि बीती शुक्रवार देर शाम थाना कोतवाली पुलिस को करनपुरा तलहटी के नाले में एक नाबालिग का शव मिला था। मृतका की पहचान 15 वर्षीय प्रीति (काल्पनिक नाम) के रूप में हुई थी। मृतका के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी 10 नवम्बर को मुहल्ले की दुकान पर नमकीन लेने गयी थी उसके बाद से ही लापता है। उसकी सूचना उसने थाना कोतवाली पुलिस को दी थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीओ सदर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और थाना कोतवाली पुलिस की टीम लापता की तलाश में जुट गई।
इलेक्ट्रॉनिक, मैनुअल एवं परिस्थिति जन्य संकलित साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतका के मुहल्ले के ही निवासी अमित कुमार शंखवार को पुलिस टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया उसने अपना जूर्म स्वीकार कर बताया कि 10 नवम्बर को नाबालिग दोपहर के समय दुकान से कुछ सामान लेकर वापस अपने घर जा रही थी। उसी समय उसने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर के अंदर कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म करने के दौरान नाबालिग ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बता देने की धमकी दी गई, जिससे घबराकर उसके द्वारा रस्सी से नाबालिग का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। जिंदा होने के संदेह पर उसके पेट पर कई बार चाकू से वार किया। बाद में शव को फ्रिज में छुपाकर साक्ष्य मिटा दिए।
रात होते ही उसके शव को बोरी में डालकर खाई में फेक रहा था, तभी मुहल्ले के तीन-चार व्यक्तियों के आ जाने के कारण घबराकर शव को झाड़ियोंं में छिपाकर अपने घर चला आया। अगले दिन गुरुवार की रात में शव को छिपाने के उद्देश्य से नाले में फेंक दिया था। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त रस्सी, एक चाकू, मृतका की चप्पल बरामद किया है।