Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीनी विवाद में चला भाला फरसा, दो होमगार्ड भाइयों में एक की मौत, दूसरा घायल

murder

murder

गोंडा। खेत के मेड़ पर पिलर लगाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष से हमलावरों ने फरसा, बल्लम व तलवार से हमलाकर दो सगे होमगार्ड भाइयों में से एक को मौत के घाट उतार (Murder) दिया। जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

प्रकरण कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव ठड़क्कीपट्टी के मजरा ठाकुरदीन पुरवा से जुड़ा है। जहां के निवासी अरुण मिश्रा व दिवाकर मिश्रा दोनों सगे भाई हैं तथा पेशे से होमगार्ड हैं। रविवार की सुबह खेत में पिलर लगाने को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई की मौत हो गई है, जबकि छोटे भाई का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मृतक के बेटे हिमांशु मिश्रा ने बताया कि हम लोगों ने मेड़ के नीचे बहुत पहले पिलर लगाया था।

दूसरे पक्ष ने उस मेड़ को जोत लिया। फिर भोले नाम के युवक उसके बगल में पिलर लगाने लगे। उसके मुताबिक जब उसके पापा ने मना करते हुए कहा कि जहां पर मेड़ थी, वहां पर पिलर लगाएं तो उसने कहा कि अभी घर के जिम्मेदार लोग जब आएंगे तब उनसे बताइएगा। उसने कहा कि उस समय हमारे पिताजी व चाचा वापस लौट आए। कुछ देर बाद जब दोबारा बाद में पूछने गए कि क्या हुआ, तो वह लोग पहले से ही भाला-बल्लम, फरसा और लाठी से लैस थे। पहुंचते ही मारने लगे जिससे मेरे पिता अरुण मिश्रा 52 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा दिवाकर मिश्रा 49 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना कहने के बाद वह फूट-फूट कर रोने लगा। होमगार्ड की मौत पर अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि दोनों लोग देहात कोतवाली से रात में ड्यूटी कर घर जा रहे थे तो रास्ते में किसी ने बताया कि तुम्हारे खेत में नकछेद तिवारी ने पिलर लगा दिया है।

वहां पर जब यह लोग पहुंचे और पिलर गाड़ने का कारण पूछा तो वे लोग पूरे परिवार से थे। दोनों भाइयों को मारा-पीटा जिसमें अरुण की मौत हो गई है जबकि दिवाकर का इलाज चल रहा है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version