Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘योगीराज में 20 साधुओं की हत्या’, कांग्रेस बोली-‘भूमाफियाओं और सत्ता का गठजोड़, यही है कथित रामराज्य’

अजय कुमार लल्लू  Ajay Kumar Lallu

अजय कुमार लल्लू 

 

गोंडा। गोंडा में पुजारी पर जानलेवा हमले के बाद योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस ने जहां पुजारी पर हमले के पीछे सरकार पर भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया है, तो वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि यूपी में लगातार पुजारी निशाना बनाए जा रहे हैं लेकिन सरकार चुप है।

कांग्रेस ने पिछले दो साल में यूपी में साधु-संतों पर 20 हमले गिनाते हुए मैप जारी किया है। कांग्रेस का आरोप है कि कुछ हत्याओं को पुलिस आत्महत्या बताकर कन्नी काट लेती है।

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने ट्वीट किया कि गोंडा में रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को भूमाफियाओं ने गोली मार दी है। भूमाफियाओं और सत्ता के गठजोड़ ने यूपी को अपराध के हवाले कर दिया है। सरकार की जवाबदेही शून्य है, सीएम की संवेदना मरी है, बतौलेबाजी बढ़ी है। यह कथित रामराज्य है जहां कोई सुरक्षित नहीं है।

पीएम मोदी – ‘स्वामित्व योजना’ से अब भारत बन सकेगा आत्मनिर्भर

यूपी कांग्रेस ने गिनाई 20 साधुओं की हत्या

यूपी कांग्रेस ने प्रदेश भर में पिछले दिनों हुई साधु-संतों पर हमले का मैप जारी करते हुए सरकार पर हमला बोला। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया कि यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक साधुओं की हत्याएं हुई हैं। कुछ हत्याओं को पुलिस बस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है।’

बिहार चुनाव : लालू प्रसाद यादव ने छपरा की मढ़ौरा विधानसभा सीट से भरा नामांकन

समाजवादी पार्टी का योगी सरकार की चुप्पी पर सवाल

समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार के जंगलराज में जारी है देवकार्य में लगे पुजारियों पर जानलेवा वार! गोंडा में राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को शनिवार रात मारी गई गोली, अत्यंत दुखद! लगातार यूपी भर में निशाना बनाएं जा रहे पुजारी, कब तक चुप रहेगी सरकार? मामले में हो कड़ी कार्रवाई।’

यूपी : गंगनहर में रुड़की तहसीलदार की गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गिरी , तीन की मौत

मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरूपम बोले- ‘साधु-संतों पर हमले खतरनाक ट्रेंड’

इस मामले में मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने साधु-संतों पर हमले को लेकर सवाल उठाया है। संजय ने ट्वीट किया कि गोंडा,यूपी में कल एक मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला हुआ। मैंने कल ही कहा था कि यह एक खतरनाक ट्रेंड है। साधु-संतों पर हमले क्यों बढ़ रहे हैं, इसकी तह में जाना जरूरी है और इसे रोकने का पुख्ता इंतजाम सभी सरकारों को गंभीरता से करनी चाहिए।

गोंडा के कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर पुजारी पर हमला

बता दें कि गोंडा के कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी को शनिवार रात लगभग दो बजे हमलवारों ने गोली मार दी। पुजारी को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। हमले के पीछे भूमाफियाओं का हाथ बताया जा रहा है। मामले में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है जिनमें से 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version