Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर, यूपी के इस जिले में मचा हड़कंप

Murder

Murder

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में दिनदहाड़े एक ही परिवार के एक बुजुर्ग सास-ससुर, उनकी बहू और पोती की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई। किसी भारी चीज से उनके सिर कूंचे गए थे। दो मंजिला मकान में एक का शव बेड पर पड़ा था, जबकि दो लाशें बेड के पास फर्श पर पड़ी थीं। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। वारदात के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ भारी संख्या में गांव वाले मौजूद हैं।

नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में गंगा सिंह परिवार सहित रहते थे। घर में गंग सिंह के अलावा उनकी पत्नी, बहू, पोता और पोती भी थे, जबकि बेटा बाहर नौकरी करता है। सोमवार को गंगा सिंह अपनी दुकान से दोपहर के समय घर वापस आए। इसी दौरान अज्ञात हमलवरों ने गंगा सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी, बहू रत्ना और पोती ज्योति पर हमला कर दिया। सभी के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया, जिससे मौके पर ही गंगा सिंह, उनकी बहू रत्ना और पोती ज्योति की मौत हो गई, जबकि पत्नी श्यामा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बड़े आराम से फरार हो गए। इसी बीच स्कूल की छुट्टी होने के बाद पोता घर आया। चूंकि घर का दरवाजा खुला था तो पोता सीधे अंदर गया, लेकिन अंदर का नजारा देख उसकी चीख निकल गई। वह चीखता हुआ घर से बाहर आया। चीख-पुकार सुन आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए। लोगों ने जब अंदर जाकर देखा तो बेड पर गंगा सिंह की लाश पड़ी थी, जबकि बहू रत्ना और पोती ज्योति की लाश फर्श पर पड़ी थी।

वहीं गंगा सिंह की पत्नी श्यामा देवी बेसुध पड़ी थीं। उनके सिर से खून बह रहा था। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल श्यामा देवी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। वहीं घटना की गंभीरता को देखते मौके पर एटा एसपी श्याम नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। फिलहाल घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

शुरुआती जांच में ये निकलकर सामने आया है कि सभी के सिर पर ईंट से हमला किया गया था। घटनास्थल से पुलिस को कुछ खून से सनी ईंटें बारामद हुई हैं, जिन पर खून लगा हुआ था। ईंट से सभी का सिर बेरहमी से कूंचा गया था। कमरे में बेड के पास खून ही खून फैला था। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर कई की संख्या में आए थे, क्योंकि एक या दो व्यक्ति एक चार लोगों की हत्या (Murder) नहीं कर सकता है। इसकी वजह वारदात के समय चीख-पुकार तक नहीं मची, जिससे आस-पड़ोस के लोग जान तक नहीं पाए। जब गंगा सिंह के पोते ने घर आकर देखा तो लोग जान पाए।

Exit mobile version