बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में हत्या (Murder) के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा काटकर गांव वापस आए व्यक्ति की घर में घुस कर हत्या कर दी गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि कैरी गांव में बीती रात्रि बालकरण पटेल (48) उर्फ बाबू पटेल अपने घर में सो रहा था कि अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिसमें उसे तीन गोली लगी। और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि बाल करण पटेल को वर्ष 2005 में गांव के ही राजाराम पटेल की हत्या (Murder) के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद वह लगभग 18 वर्ष तक जेल में रहा और सजा काटने के बाद उसे सात जनवरी को रिहा किया गया था। जेल से लौटने के बाद वह गांव में ही रहता था।
पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है।