कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के गांव कुड़वा उर्फ दिलीपनगर में बुधवार की सुबह एक वृद्ध महिला की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या का आरोपित महिला का पड़ोसी है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया है। घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की है।
ग्रामवासी रामदुलारी (65) पत्नी रामअधार बिंद प्राथमिक विद्यालय अपरूप टोला में रसोइया के पद पर कार्यरत है। घटना की सुबह वह अपने एक पड़ोसी के घर से सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी। अभी वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि इसी बीच उसके मोबाइल पर फोन आया और वही जमीन पर बैठकर बात करने लगीं। फोन पर बात के दौरान ही पीछे से पड़ोस के ही अर्जुन ने कुदाल से प्रहार कर रामदुलारी को लहूलुहान कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपित अर्जुन ने सिर व चेहरे पर लगभग 10 बार कुदाल से प्रहार किया। शोर सुनकर महिला के बेटे दौड़े। घायलावस्था में उसके बेटे धूमन व रंजीत महिला को लेकर सीएचसी कसया गए , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन रोने-चिल्लाने लगे।
उनके पांच पुत्र व तीन पुत्रियों सहित कुल आठ संतानें हैं। दरवाज़े पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुदाल कब्जे में ले ली है। आरोपित की पत्नी सुभावती व मां को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई है। एसएचओ ने अरोपित के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
