गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फूली ग्राम सभा के शेरपुर गांव के पश्चिम तरफ रसूलपुर को जाने वाले चकरोड के किनारे गेहूं के खेत में जमानिया कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव निवासी बद्रे आलम खा (45) की मंगलवार की रात धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गई। सूचना पर बुधवार की सुबह तीन बजे के आसपास पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
पत्नी तमन्ना की तहरीर पर मुहम्मदपुर के पूर्व प्रधान पति अब्बास सहित पुत्र अरशद व आरिफ, भांजा इरफान व साला नौरेज खां के खिलाफ हत्या (Murder) का मुकदमा दर्ज हुआ है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
पत्नी ने बताया कि उनके पति बद्रे आलम खां रात 09 बजे घर पर लेटे हुए थे। इसी बीच किसी का फोन आया और वह मोटरसाइकिल से किसी को बिना बताए घर से निकल गए। कुछ घंटे बाद वह घर वापस नहीं आए तो उन्हें खोजना शुरू किया गया। फुल्ली चट्टी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछने पर उन्हें पता चला कि एक युवक मोटरसाइकिल से जमानिया की तरफ गया है। परिजन खोजते हुए जमानिया कोतवाली पहुंचे, लेकिन वहां पर भी कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच गांव के कुछ युवक फुल्ली जनकपुर दरौली मार्ग से रात को 2:30 बजे वापस गांव जा रहे थे, तभी रसूलपुर मुसहर बस्ती के पूरब तरफ शेरपुर को जाने वाले चकरोड के किनारे गेहूं के खेत में शव पड़ा देख इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दिलदार नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिवार को दी।
घटना से संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आरडी चौरसिया ने बुधवार को थाने पहुंचकर मातहतों से घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पत्नी तमन्ना की तहरीर पर मुहम्मदपुर के पूर्व प्रधान पति अब्बास सहित पुत्र अरशद व आरिफ, भांजा इरफान व साला का नौरेज खां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।