Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो गुटों में हुए झगड़े में युवक की चाकू गोदकर हत्या

Murder

Murder

बिजनौर। बुधवार की शाम कस्बा हल्दौर के मोहल्ला भूड़ में होली चौक पर दो गुटों में हुए झगड़े में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई ।

जानकारी के अनुसार इसी मोहल्ले के आकाश व विकास दोनों भाई अपने चाचा के साथ होली खेलने जा रहे थे, तभी होली चौक पर रवि पुत्र बाबू, मोहन पुत्र धर्मवीर, रोहित पुत्र कलुवा, अनुज पुत्र भूरे निवासीगण मोहल्ला जमनावाला आपस में झगड़ रहे थे, चारों को झगड़ा करते देख आकाश व विकास बीच बचाव के लिए पहुंच गए | तभी ये सभी दोनों भाइयों पर टूट पड़े ।

इस दौरान एक ने आकाश पर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया, वहाँ एकत्र भीड़ उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुचीं जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। आकाश की विधवा माँ का रो रोकर बुरा हाल है।

आक्रोशित मोहल्ला वासियों ने थाने के सामने ही पांच घंटे तक हाइवे पर जाम लगा दिया तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। कोतवाल उदय प्रताप सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

अन्य की तलाश में टीम लगा दी गई है। एएसपी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा ।

Exit mobile version