छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या (Murder) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा खुद पेड़ पर फांसी लगा लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुची। यह घटना महुलझिर थाना क्षेत्र के गांव बोदल कछार की बताई जा रही है। एसपी ने मनीष खत्री ने परिवार के 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है।
हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के एक युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता-पत्नी बच्चे और भाई सहित अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या (Murder) कर दी और हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी से झूल गया। घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है।
सबसे पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक आरोपी की शादी बीते 21 मई को हुई थी और सबसे पहले उसने पत्नी को ही मौत के घाट उतारा आरोपी द्वारा फिर 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजी, 4 एवं डेड वर्षीय दो भतीजियों को कुल्हाड़ी मार के मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
कलयुगी बेटी का खूनी खेल! पिता की गला रेतकर हत्या, भाई का किया ये हाल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में इस बात की भी चर्चा है कि हत्या करने वाले युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। वह सनकी किस्म का था। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है। इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी सुसाइड की है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।