Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्यूबल पर सो रहे किसान की हत्या, शव जलाया

murder

murder

हाथरस। सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव बनारसीपुर में रविवार की रात ट्यूबल पर सो रहे किसान की अज्ञात बदमाशों ने हत्या (Murder) कर शव को जला दिया। सोमवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जब धुंआ देखा तो मामले की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी ने परिवार के ही लोगों पर जमीन की खातिर उसके पति की हत्या करने के आरोप लगाया है।

बनारसीपुर गांव में रहने वाले इंदल सिंह के नाम 11 बीघा कृषि भूमि है। उनके कोई संतान नहीं है। खेती किसानी करके पत्नी और अपना जीवन यापन करता था। इंदल अपने खेत पर लगे ट्यूबल पर सोते थे। रोजाना की तरह वह रविवार की रात को भी ट्यूबल पर सो रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने किसान की हत्या कर दी और सुबूत मिटाने के लिए शव को ट्यूबल के पास ही स्थित एक पेड़ के नीचे जला दिया।

सोमवार सुबह जब ग्रामीण खेतों पर टहलने जा रहे थे तो पेड़ के नीचे धुंआ उठता हुआ देखा। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजला शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, मृतक की पत्नी का आरोप है कि परिवार के लोगों ने ही जमीन की खातिर इंदल की हत्या की है। इस संबंध में थाना सादाबाद प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि किसान की हत्या कर शव जलाने की कोशिश की गई है। अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version