रायबरेली। फसल काटने गए किसान की खेत में लाठी-डंडों से पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई है। बुधवार की सुबह उसका शव खेत से बरामद हुआ है। मामले में परिजन उसकी पत्नी और उसके साढ़ू पर हत्या करने का आरोप लगाये हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है ।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे राना मजरे नरसवा का है। गांव के रहने वाले गज्जू ( 28) पुत्र कल्लू मंगलवार की शाम को खेत में गेहूं की फसल काटने गए थे। देर रात तक जब वो फिर से वापस नहीं आए ,तब परिजन उनकी खोजबीन करने लगे। किंतु रात में उनका कोई सुराग नहीं लग पाया था। बुधवार की सुबह जब परिजन पुनः उनकी खोज करते खेत पहुंचे तो खेत में उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई है। मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मामले की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का उसके पत्नी से विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी बिटाना काफी समय से मृतक के साढ़ू रजनू के यहां रह रही है। परिजनों का कहना है कि इसी विवाद में मृतक के साढ़ू और उसकी पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या (Murder) की है। पुलिस ने मृतक के पत्नी और उसके साढ़ू को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करके उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।