इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सैफई इलाके में गुरूवार भोर घर के बाहर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि हरदोई गांव में आज तड़के घर के बाहर सो रहे साहब सिंह (55) के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। गांव वालों ने इसकी सूचना परिजनों को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। किसान घर के बाहर बने चबूतरे टीन शेड के अंदर सो रहा था। घटना का पता गुरुवार की सुबह लगा।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की है। मृतक की पत्नी की काफी वर्ष पहले मौत हो गई थी। घर में 13 वर्ष की उसकी बच्ची रहती थी। मृतक का बेटा बाहर प्राइवेट नौकरी करता है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि वृद्ध के साथ गांव के एक व्यक्ति के झगड़ा हो रहा था। मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन की जा रही है हत्या (Murder) का कारण अब पता नही चल सका है।