Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला ग्राम पंचायत सदस्य की हत्या, जंगल में मिला शव

Murder

Murder

सुलतानपुर। बल्दीराय में खेत की रखवाली करने गई महिला ग्राम पंचायत सदस्य की बीती रात धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को जंगल से महिला का शव बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया गया है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे गंगा पांडे मजरे महुली गांव निवासी शिवलाल की पत्नी सुमन (53) क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ समूह भी चलाती थी। मंगलवार को ब्लॉक से लौटी तो पति शिवलाल व पुत्र दिनेश निमंत्रण में गए हुए थे। उसका मोबाइल डिस्चार्ज था उसने मोबाइल बहू को पकड़ाया और खुद खेत की रखवाली के लिए निकल गई। घंटों जब वह वहां से नहीं लौटी तो बहू ने पति को फोन पर इसकी जानकारी दी।

पुत्र दिनेश ने बताया कि हम लोग वहां से जल्दी लौटकर आए। पापा खेत गए,वह नहीं मिली। फिर हम और पापा जब गांव के दस लोगों को लेकर तलाश किया तो जंगल में मां का शव मिला है। उसने बताया कि जमीनी विवाद चल रहा था, इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना होने के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा , एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश, थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज शेखर सोनकर मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी ने बताया कि पति कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version