Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम में बाधक पति की प्रेमी संग मिल कर की हत्या

Murder

Murder

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी के पीपरपुर क्षेत्र में एक विवाहिता ने प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति की अपने प्रेमी संग मिल कर हत्या (Murder) कर दी और सबूत मिटाने के लिये उसके शव को जलाने का प्रयास किया। हत्यारोपी महिला और उसके आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को भोजन में नींद की गोली देकर कत्ल कर दिया और शव को जलाकर सुबूत भी मिटाने की पूरी कोशिश किया। पुलिस ने कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं कत्ल की वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

उन्होने बताया कि क्षेत्र के घोरहवा मजरे भोजपुर निवासी हरिप्रसाद मिश्र ने 19 मार्च को पीपरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर कहा था कि वह काम के सिलसिले में लुधियाना में रहते हैं । एक दिन पूर्व लुधियाना से घर वापस आये तो उन्हे पुत्र दिनेश मिश्र घर पर नहीं मिले। पुत्रवधू प्रीती से दिनेश के बारे में पूछा तो उसने बताया कि 14 फरवरी से दिनेश घर से बाहर निकले हैं। काफी तलाश करने पर भी जब दिनेश का पता नहीं चला तो हरि प्रसाद ने अनहोनी की आशंका से पुलिस को मामले की सूचना दी और पुत्रवधू और उसके अज्ञात प्रेमी पर शक जताया।

पिता की तहरीर पर पीपरपुर पुलिस ने प्रीती और प्रेमी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने प्रीती व उसके मित्र कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसका कमलेश वर्मा से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमे दिनेश बाधा बन रहा था। इसी के चलते एक योजना के तहत उसने अपने प्रेमी कमलेश वर्मा व उसके साथी विजय वर्मा को 13 फरवरी को घर बुलाया और दिनेश के खाने में नींद की गोली देकर गहरी निद्रा में सुला दिया।

रात्रि में प्रीति ने कमलेश और विजय के साथ मिलकर दिनेश की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को गाँव के पड़ोस में पुआल के ढेर में जला दिया। बचे हुए शव के अवशेष को नहर के किनारे मिट्टी में दबाकर छिपा दिया ताकि किसी को पता ना चल सके। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक के शव के अवशेष को नहर के किनारे मिट्टी से बरामद किया।

Exit mobile version