Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत का एक और दुश्मन ढेर, पाकिस्तान में लश्कर आतंकी अकरम गाजी की हत्या

Akram Ghazi

Akram Ghazi

कराची। पाकिस्तान में बैठक भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। पाकिस्तान में एक-एक करके आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। इसी कड़ी में लश्कर-ए-तैय्यबा (Lashkar-e-Tayyaba) का आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी (Akram Ghazi) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गाजी की कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में उसकी अहम भूमिका थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा (Khyber-Pakhtunkhwa) के बाजौर में लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी (Akram Ghazi) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

अकरम गाजी (Akram Ghazi) साल 2018 से 2020 तक लश्कर-ए-तैय्यबा का भर्ती सेल का हेड था। वह कई आतंकियों को कट्टरपंथी बनाने के लिए जिम्मेदार था, जिन्होंने जम्मू और कश्मीर में कई बार घुसपैठ की थी।

गाजा में अल शिफा अस्पताल के पास इजरायली हमले में छह की मौत

बता दें कि पिछले तीन महीने के भीतर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीसरे महत्त्वपूर्ण सदस्य का खात्मा है और पिछले एक हफ्ते में भारत के दुश्मन की लगातार यह दूसरी हत्या है। माना जा रहा है कि अकरम गाजी (Akram Ghazi) की हत्या उसके स्थानीय प्रतिद्वंदियों और संगठन के भीतर आंतरिक संघर्ष के चलते हुई है। पाकिस्तान की एजेंसियां इस मामले में जांच कर रही हैं।

Exit mobile version