गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। बेखौफ बदमाशों ने चैंबर में घुसकर वकील की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
बताया जा रहा है कि मोनू को जब गोली मारी गई तब वो अपने चेंबर में टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। हत्या की घटना के बाद पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावर की पहचान करने में जुटी है।
दिन दहाड़े हत्या की यह घटना सदर तहसील के चैंबर नंबर 95 की है। मोनू चौधरी तहसील में चुनाव भी लड़ चुके थे। मोनू चौधरी के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे चुके हैं। हालांकि, मोनू को गोली किसने मारी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई राजधानी, अमेज़न के सीनियर मैनेजर की हत्या
तहसील में तैनात अन्य वकीलों के मुताबिक घटना के वक्त वकील मोनू अपने चैंबर में बैठकर खाना खा रहे थे। वारदात के बाद उनके टेबल पर खाना भी बिखरा मिला है।