Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुख्यात शराब माफिया की गोली मारकर हत्या, जमानत पर आया था बाहर

7 Punjabis killed in Balochistan, Pakistan

7 Punjabis killed in Balochistan, Pakistan

देवरिया। जिले में दिवाली की रात जुआ खेलने के दौरान कुख्यात शराब माफिया अजित सिंह (Ajit Singh) उर्फ जड़ी सिंह की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। अजित वर्तमान में ग्राम प्रधान था और जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसकी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल, जांच-पड़ताल जारी है।

जानकारी के मुताबिक, अजित उर्फ जड़ी सिंह (30) पर देवरिया के बनकटा थाना और बिहार के सिवान जिले के थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें शराब तस्करी, मारपीट व हत्या के मामले हैं। जड़ी सिंह 10 दिन पहले ही शराब तस्करी के मामले में सिवान जेल से जमानत पर छूट कर आया था। लेकिन बीती रात उसकी गोली मारकर हत्या कर (Murder) दी गई।

इस मामले में देवरिया एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि रात में हत्या (Murder)  की एक वारदात हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर घरवालों से पूछताछ की गई है और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। अजित उर्फ जड़ी सिंह का यूपी से लेकर बिहार तक शराब का बड़ा सिंडिकेट था।

दिवाली के अगले दिन फूटा महंगाई का बम, आम आदमी की रसोई में लगी आग

गौरतलब हो कि देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव निवासी अजित उर्फ जड़ी सिंह ग्राम प्रधान था और कुख्यात शराब तस्कर भी। वह कल दिवाली की रात में सोहनपुर कस्बे में जुआ खेलने गया था, जहां वाद-विवाद में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने वाले जो लोग थे वह बिहार के थे और शराब तस्करी के धंधे से जुड़े थे। फिलहाल, सूचना पर बनकटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया- बनकटा थाना के सोहनपुर क्षेत्र का मामला है जहां एक 30 वर्षीय व्यक्ति (अजित सिंह) का शव उसके जान पहचान के पंकज जायसवाल के घर रात में मिला है। आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल, सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Exit mobile version