औरैया। जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दुर्वासपुर में सोमवार को शराब के नशे में एक युवक ने लाठी डंडों से अपनी मां को पीटा था। गंभीर रूप से घायल मां ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के दूसरे बेटे ने मां की मौत को लेकर अपने भाई के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्र के गांव दुर्वासपुर निवासी ध्रुव सिंह ने बताया कि होली के दिन भाई इंदर सिंह और मां द्रोपदी का जमीन के कागजों को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद इंदर ने मां को लाठी डंडों से खूब पीटा। बेटे इंदर ने मां को पीट पीटकर घायल कर दिया।
मां को उसी दिन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। वहीं ध्रुव सिंह ने अपने भाई के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक ने अपनी मां को पीटा था। आज इलाज के दौरान मां की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।