Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुस्लिम गायक फरमानी नाज के भाई की निर्मम हत्या, सिंगर के भजन गाने पर हुआ था विवाद

Farmani Naz

Farmani Naz

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम गायक (Farmani Naz)  द्वारा भजन गाए जाने को लेकर विवाद के बाद उसके नाबालिग भाई की हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि भजन गाने को लेकर हुए झगड़े में मुस्लिम गायक के 17 साल के भाई की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित खुर्शीद गायिका फरमानी नाज (Farmani Naz) का चचेरा भाई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि घटना शनिवार रात रतनपुरी के मुहम्मदपुर माफी गांव में हुई।

उन्होंने कहा, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हत्या की जांच शुरू कर दी गई है।’ भगवान शिव की स्तुति करने वाला एक भक्ति गीत ‘हर हर शंभू’ पिछले साल नाज द्वारा गाया गया था, जिसे देवबंद के एक मौलवी ने “गैर-इस्लामी” और “हराम” (निषिद्ध) करार दिया था।

मुजफ्फरनगर की रहने वाली नाज ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता और उन्होंने कोई गलती नहीं की है।उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीज़न 12 में भी भाग लिया था और उनके यूट्यूब चैनल पर 4।5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

सात साल बाद भारत आएगी पाकिस्तान टीम, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

इसी साल जनवरी महीने में फरमानी नाज के दूर के रिश्तेदार चाकुओं के साथ मुजफ्फरनगर पुलिस के हत्थे चढ़े थे। जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर पुलिस ने वहलना चौकी क्षेत्र से तीन युवकों को चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया था।

गिरफ्त में आए तीनों आरोपी अदनान, वाजिद और जुबेर ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वे मशहूर यूट्यूबर और गायिका फरमानी नाज के दूर के रिश्तेदार हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों आरोपियों में से जुबेर नाम का युवक भूरा ढोलकिया का भांजा है, जिसकी सिफारिश के लिए खुद भूरा ढोलकिया भी कोतवाली पहुंचा था।

Exit mobile version