फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज क्षेत्र में गुरुवार को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के दौरान अपने सगे भाई की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी और फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के रूनी,चुरसाई निवासी शैलेंद्र सिंह चौहान (50) शराब के ठेकेदार हैं,और खेती का भी कार्य करते हैं। आज दोपहर को वह ग्राम वर्ना बुजुर्ग में अपने कृषि फार्म से घर वापस लौटे और दरवाजे के बाहर खड़े थे। इसी बीच उन का छोटा भाई राजू चौहान आ गया।
दोनो भाइयों के बीच खेत में पानी लगाने को लेकर कहासुनी हो गयी। इस बीच राजू ने गोट से तमंचा निकालकर अपने बड़े भाई शैलेंद्र सिंह चौहान को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
परिजन शैलेंद्र सिंह चौहान को फर्रुखाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।