Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वायुसेना के सेवानिवृत अधिकारी के हत्या का खुलासा, छ्ह आरोपी गिरफ्तार

arrested

arrested

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया थाना क्षेत्र में वायुसेना के एक सेवानिवृत अधिकारी की हत्या के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने आज बताया कि छिंदवाड़ा निवासी रिटायर्ड एयर फोर्स आफीसर राजेश साहू की एक पखवाड़े पूर्व तामिया तहसील के रैनीखेड़ा में हुई हत्या के मामले में भोपाल के दो प्रापर्टी डीलर सहित चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घरेलू विवाद में पत्नी ने खोली पोल,फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक पति बर्खास्त

राजेश साहू, जो फिलहाल भोपाल में निवास करते थे। प्रापर्टी डीलर नरेश गुर्जर और अशोक अग्रवाल से पांच करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था।

इसी विवाद के चलते विगत 27 दिसंबर को उक्त दोनों आरोपियो ने राजेश साहू को कार में छिंदवाड़ा आने के समय नशे का इंजेक्शन देकर साथ लेकर आये और तामिया के पास रैनीखेड़ा की घाटी में हत्या कर लाश को जलाने का भी प्रयास किया था। पुलिस ने हत्या में शामिल छह लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख नगद, 9 मोबाइल फोन, एक कार जब्त किया है।

सीएम योगी ने सूचना विभाग की डिजिटल डायरी व एप का किया लोकार्पण

पुलिस ने आरोपियों का एक बैंक खाता भी सीज करवा दिया, जिसमें बीस लाख रुपए जमा हैं। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

Exit mobile version